कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के युवाओं के लिए दुबई में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर सामने आया है। बता दें कि कांगड़ा जिले के आईटीआई दौलतपुर में दुबई से प्लेसमेंट आईं हैं।
इस तारीख को होगा इंटरव्यू:
संस्थान के प्रधानाचार्य संतोष नारायण ने बताया कि छह और सात नवंबर को अशोक लेलैंड कंपनी की टीम अपने दुबई प्लांट के लिए युवाओं का चयन करने आ रही है। साक्षात्कार के लिए एनसीवीटी से फिटर, वेल्डर, मोटर मेकेनिकल, ऑटोमोबाइल, पेंटर, ऑटो इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के अभ्यर्थी पात्र होंगे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: दिवाली से पहले आम आदमी का दीवाला निकाल देगा धनतेरस, धातुओं के दाम में इतना इजाफा
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अभ्यर्थी के पास पासपोर्ट होना भी अनिवार्य है। बिना पासपोर्ट के कोई अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए पात्र नहीं होगा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में मौसम बिगड़ेगा चुनाव परिणाम का जायका, विभाग ने जारी की अलर्ट
कंपनी चयनित युवाओं को 20 हजार मासिक वेतन के साथ अन्य सुविधाएं मुहैया करवाएगी। उन्होंने बताया कि यह साक्षात्कार आईटीआई दौलतपुर में छह व सात नवंबर को सुबह नौ बजे से शुरू होंगे।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks