हिमाचल में गजब लूट: दुकानदार को सामान बेचने के बहाने पैसा लेकर बुलाया, फिर लुटे दो लाख

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल में गजब लूट: दुकानदार को सामान बेचने के बहाने पैसा लेकर बुलाया, फिर लुटे दो लाख

ऊनाः हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से ठगी का एक मामला सामने आया है। जहां शातिर शख्स ने खुद को सेना में कर्नल व कैंटिन का इंचार्ज बताते हुए एक दुकानदार को सामान बेचने का झांसा देकर दो लाख रुपए की ठगी कर डाली। 

कॉल कर बताया सेना जवान:

पीड़ित दुकानदार ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। मिली शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें: हिमाचलः नदी किनारे दोस्तो संग पार्टी कर रहे थे छात्र, दो घरों का बुझ गया चिराग

पुलिस में दी शिकायत में पीड़ित दुकानदार अशोक कुमार निवासी बीनेवाल, जिला होशियारपुर ने बताया कि उसकी बीनेवाल बाजार में दुकान है। जब वह अपनी दुकान में था तो उसे एक फोन कॉल आया। 

कॉल पर बात करने वाला व्यक्ति खुद को ऊना कैंटीन का इंचार्ज कर्नल बता रहा था। उसने अशोक को कहा की वह पक्के बिल पर व्यापारियों को सामान दे सकता है। यदि उन्हें भी सामान लेना है तो ऊना में कैंटीन के बाहर आ जाओ। 

पैसे लेकर पहुंच गया ऊना:

जिस पर अशोक कुमार पैसों के दो बैक लेकर ऊना चला गया। जहां शातिर शख्स ने अशोक को अपनी कार में यह कहकर बिठा लिया की उसका स्टोर अंब रोड पर है तो वहां पर चलते हैं। इतना ही नहीं उसकी कार में पुलिस की वर्दी पहने हुए एक शख्स भी मौजूद था। अशोक ने पुलिस को बताया कि इस बीच व्यक्ति ने उसे अपनी बातों में उलझाया और उसे मुबारिकुपर चौक ले गया। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल में मौसम बिगड़ेगा चुनाव परिणाम का जायका, विभाग ने जारी की अलर्ट

जहां उसे गाड़ी से धक्का देते हुए नीचे गिरा दिया और पैसों का भरा बैग लेकर फरार हो गया। इस मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी हैडक्वार्टर कुलविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा मामले के संबंध में आगामी जांच की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ