हिमाचल में शादी के नाम पर ठगी: बारात के साथ दूल्हा पहुंचा शादी करने... फिर हुआ ये

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल में शादी के नाम पर ठगी: बारात के साथ दूल्हा पहुंचा शादी करने... फिर हुआ ये

बिलासपुर : हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले से शादी के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के नाम पर लड़के की शादी कराने के नाम पर बिचौलिए ने सत्तर हजार की ठगी कर ली।

मांगे थे डेढ़ लाख:

बता दें कि उक्त घटना के बाबद घुमारवीं थाना में पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित व्यक्ति को किसी परिचत ने एक व्यक्ति का नंबर देकर कहा कि इनसे बात कर लो तुम्हारे बेटे के लिए दुल्हन खोज देगा।

पीड़ित ने बताया कि जब उससे बात हुआ तो उसने बताया कि वह कोट का रहने वाला है और मंडी में रहता है। साथ ही उसने पीड़ित को मिलने के लिए मंडी बुलाया। मंडी में उसके साथ एक महिला भी थी जिसे आरोपी अपना पत्नी बताया। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: ब्यास नदी में रिवर राफ्टिंग के दौरान पलटी राफ्ट, 2 महिलाओं की गई जान, 4 चोटिल

मुलाक़ात के समय उस व्यक्ति ने कहा कि वह उनके लड़के की शादी करवा देगा लेकिन इस पर 70 हजार रुपए खर्च आएगा। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह उस व्यक्ति को 2 हजार रुपए नकद मौके पर दे दिए।

बारात को मिला धोखा:

जिसके बाद अगली मुलाकात में शिकायतकर्ता ने उसे पचास हजार रूपए दिए। आरोपी ने जिसके बाद कहा कि मेरे खाते में 30 हजार रूपए ट्रांसफर कर दो और अपने लड़के को बारात के साथ लेकर नेरचौक आ जाओ। वहां लड़के की शादी हो जाएगी।

पीड़ित पक्ष बारात लेकर नेरचौक पहुंच गया और वहां जाने पर न बिचौलिया था और न कोई लड़की पक्ष। कॉल करने पर भी बिचौलिए का नंबर ऑफ आ रहा था। पीड़ित पक्ष ने बारातियों के लिए होटल भी बुक कराया था। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल में पंजाब पुलिस के इंस्पेक्टर-हेड कांस्टेबल ने की लाखों की जबरन वसूली, केस दर्ज

साथ ही इस बाबत कुल 5 लाख रुपए खर्च कर दिए हैं। ठगी का अहसास होने पर उन्होंने इस बाबत शिकायत दर्ज कराई है। एसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने मामला की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ