HRTC बस पहले जीप से टकराई फिर खाई की ओर मुड़ी, लुढ़कने से बची- 25 से अधिक थे सवार

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

HRTC बस पहले जीप से टकराई फिर खाई की ओर मुड़ी, लुढ़कने से बची- 25 से अधिक थे सवार


सोलनः
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां धरोट-शलूमना मार्ग पर HRTC बस व महिन्द्रा जीप के बीच जोरदार टक्कर हो गई। गनीमत यह रही की टक्कर के बाद बस खाई में लुढ़कने से बाल-बाल बच गई नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के वक्त बस में करीब दो दर्जन से अधिक यात्री मौजूद थे। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: इन 3 पंचायतों के 6 पोलिंग बूथों पर किसी ने भी नहीं डाला वोट, जानें क्यों किया बहिष्कार

वहीं, घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। जहां पहुंचकर पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया इसके साथ ही घटना के संबंध में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। 

जनता की अपनी-अपनी समस्याएं 

मिली जानकारी के मुताबिक धरोट-शलूमना मार्ग पर रविवार को निगम की कोई बस नहीं चलती है। जिस वजह से शनिवार को बस में काफी भीड़ होती है। लोगों का कहना है कि रविवार को बस सेवा नहीं होने के कारण उन्हें दूध लेने सहित अन्य कार्यों के लिए बाजार आने के लिए काफी परेशानियां होती हैं। 

यह भी पढ़ें: नवंबर महीने में 17 दिन नहीं होगा बैंकों में कामकाज, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

इस समस्या को लेकर स्थानीय पंचायत प्रधान ने लोगों सहित मिलकर सोलन आरएम को एक माह पहले ज्ञापन भी सौंपा था। परंतु अब तक भी कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। इस मामले पर क्षेत्रीय प्रबंधन शगुन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने बस न चलने को लेकर कहा कि रविवार को सवारियां बहुत कम होती हैं। जिस वजह से बस सेवा बंद रहती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ