कागंड़ाः हिमाचल प्रदेश के कागंड़ा जिले से स्वास्थय विभाग की एक और गैरजिम्मेदाराना हरकत का मामला सामने आया है। जहां विभाग की ओर से पालमपुर आईमा के स्थानीय निवासी को बिना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाए ही डबल डोज सर्टीफिकेट जारी कर दिया गया।
पहले भी आए हैं मामले:
बता दें की यह पहली बार नहीं है जब इस तरह का कृत्य स्वास्थय विभाग द्वारा किया गया हो इससे पहले भी विभाग एक मृत शख्स का डबल डोज सर्टीफिकेट जारी कर चुका है।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: खाई में जा गिरा यात्री वाहन, हिमाचल निवासी समेत 13 की गई जान; 2 गंभीर
मिली जानकारी के मुताबिक वरुण शर्मा ने कोरोना की दूसरी डोज लगवाने के लिए अप्लाई किया था परंतु किसी वजह से वह वैक्सीन नहीं लगवा पाया था। इसके बाद जब वह दोबारा वैक्सीन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने लगा तो इसके लिए उसका आवेदन सफल नहीं हो पाया। इस दौरान उसे विभाग की ओर से वैक्सीन की दूसरी डोज लगने का सर्टीफिकेट जारी कर दिया गया।
टीका लगाने से किया मना:
इस संबंध मे जब उसने वैक्सीनेशन सेंटर में जाकर बात की तो उन्होंने वरुण को टीका लगाने से इंकार कर दिया। वरुण का कहना है कि वह हार्ट व शूगर का पेशेंट है और उसकी बाईपास भी हो चुकी है।
इसलिए उसके लिए वैक्सीन लगाना बहुत जरूरी है। परंतु मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने अपनी मजबूरी बताते हुए वैक्सीन की डोज लगाने से इंकार कर दिया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल उपचुनाव: वोटिंग खत्म एग्जिट पोल का रिजल्ट आउट, यहां देखें हिमाचल का हाल
इस संदर्भ में जब सीएमओ धर्मशाला डॉ. गुरदर्शन गुप्ता से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पोर्टल में कुछ तकनीकि त्रुटि के चलते इस प्रकार की गलती हुई है, इसे जल्द ही सही किया जा रहा है। जल्द ही व्यक्ति को दूसरी डोज लगा दी जाएगी।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks