हिमाचल में मौसम बिगड़ेगा चुनाव परिणाम का जायका, विभाग ने जारी की अलर्ट

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल में मौसम बिगड़ेगा चुनाव परिणाम का जायका, विभाग ने जारी की अलर्ट

शिमलाः हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर से करवट लेने वाला है। आज जहां सूबे की राजधानी शिमला समेत प्रदेश के कई सारे इलाकों में धूप खिली रही। वहीं अब प्रदेश में मौसम के एक बार फिर से खराब होने के आसार जताए गए हैं। 

मौसम रहेगा खराब:

शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश में 1 और 2 नवंबर को बारिश और बर्फबारी का अनुमान है। ऐसे में अगर दो तारीख को बारिश होती है तो वो मतगणना के दिन जीत के रंग में भंग डालने का काम कर सकती है। 

यह भी पढ़ें: देवभूमि शर्मसारः पिता ने 13 वर्षीय बेटी के साथ की नीच हरकत, मां पहुंची थाने

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय भागों में 1 व 2 नवंबर को बारिश व बर्फबारी हो सकती है। जबकि मैदानी इलाकों में मौसम साफ बना रहेगा। 

वहीं, दूसरी ओर विभाग द्वारा 3 व 4 नवंबर को पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना जताई है। उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी के कारण प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। जिस वजह से मौसम में ठंडक बढ़ गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ