CM जयराम का अचानक दिल्ली दौरा फाइनल, PM मोदी- शाह से मुलाक़ात! नड्डा के साथ लौटेंगे

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

CM जयराम का अचानक दिल्ली दौरा फाइनल, PM मोदी- शाह से मुलाक़ात! नड्डा के साथ लौटेंगे

शिमला: सीएम जयराम ठाकुर का अचानक से दिल्ली दौरा तय हो गया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने रिपोर्ट के साथ केंद्रीय आलाकमान से मिलेंगे। हालांकि, मुख्यमंत्री का यह दौरा केवाल एक दिन का है।

PM मोदी और शाह से मुलाक़ात!

मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आगामी 4 दिसंबर को नई दिल्ली जाएंगे। वहां चार को ही प्रधानमंत्री मोदी या फिर गृहमंत्री अमित शाह के साथ उनकी बैठक की बात कही जा रही है। मुख्यमंत्री को सरकार की रिपोर्ट और मंत्रियों का परफॉर्मेंस रिपोर्ट लेकर बुलाया गया है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: स्कॉर्पियो सवार दो युवकों के पास से पुलिस ने पकड़ी चिट्टे की खेप

वहीं, अगले दिल पांच दिसंबर को मुख्यमंत्री भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाक़ात करेंगे। जिसके बाद मुख्यमंत्री के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री भी हिमाचल आएंगे।

एम्स का शुभारंभ:

बता दें कि पांच नवंबर को जेपी नड्डा का दौरा पूर्व से ही प्रस्तावित है। बिलासपुर एम्स का शुभारंभ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और जेपी नड्डा के हाथों होना है। इस दौरान मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री दिल्ली से सीधा शिमला ही पहुंचेंगे।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में पश्चिमी विक्षोभ बिगड़ेगा मौसम: 3 दिन होगी बारिश-बर्फ़बारी, येलो अलर्ट भी हुआ जारी

गौरतलब है कि उपचुनाव में मिली हार के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का ये पहला दिल्ली दौरा है। जिस कारण मुख्यमंत्री के इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है, इस बैठक के बाद ही केंद्रीय आलाकमान हिमाचल प्रदेश के सरकार और संगठन में बदलाव् की रूपरेखा तैयार करेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ