ऊनाः हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से जुड़ी हुई दो बड़ी खबरें सामने आ रही हैं। ये दोनों ही ख़बरें एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं। जहां पहले ऊना कॉलेज में बाहर से आए कुछ लड़कों ने कैंपस में मारपीट की जिसको मद्देनजर रखते हुए कॉलेज प्रशासन द्वारा कॉलेज के गेट बंद कर दिए गए।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: पंचायत प्रधान ने चहेतों के घर में लगा दीं इंटरलॉकिंग टाइलें, सवाल उठाने पर हाथपाई
कॉलेज में कक्षाएं न लगने पर कुछ छात्र कॉलेज बंद होने के बाद हॉस्टल के रास्ते से होकर रेल ट्रैक पर जा पहुंचे। इस दौरान एक युवक ट्रैक को पार करते वक्त सहारनपुर से ऊना की ओर आ रही ट्रेन की जद में आ गया, जिस वजह से उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: आवाज देने पर नहीं खोल रहा था दरवाजा, तोड़कर देखा तो लटका मिला 50 वर्षीय शख्स
मृतक युवक की पहचान 18 वर्षीय अक्षय राणा पुत्र जगमान सिंह निवासी हंडोला के तौर पर हुई है। वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पैदल जा रहे थे स्टेशन की ओर-
इसके साथ ही घटना के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक जब अक्षय अपने दोस्तों संग पैदल ही रेलवे ट्रैक से होकर स्टेशन की ओर जा रहा था। इस बीच जब वह मलाहत के पास पहुंचा तो पीछे से तेज रफ्तार में आ रही ट्रेन ने उसे अपनी ओर खींच लिया।
अस्पताल पहुंचाने से पहले ही जा चुकी थी जान-
ट्रेन की चपेट में आकर अक्षय बुरी तरह से घायल हो गया। जिसे एंबुलेंस के माध्यम से प्राथमिक उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया। परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी। मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: आज बनेंगे नए वेतनमान के नियम, अगली सरकार करेगी एरियर का भुगतान!
इस मामले की पुष्टि करते हुए रेलवे पुलिस चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलने के बाद रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर आगामी जांच की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks