हिमाचल: गेस्ट हाउस के कमरे में फंदे से लटक गया ड्राइवर, डायरी में छोड़ गया राज

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: गेस्ट हाउस के कमरे में फंदे से लटक गया ड्राइवर, डायरी में छोड़ गया राज


बिलासपुर :
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले से आत्महत्या की एक रहस्यमयी खबर सामने आई है। जहां पुलिस थाना तलाई के तहत एक निजी गैस्ट हाऊस में  फंदे से लटका एक शव बरामद किया गया है। 

ड्राइवर का करता था काम:

मिली जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति बाहर रहकर काम करता था।  8 माह पहले ही वह बिलासपुर लौटा था और ड्राइवर का काम शुरू किया।


काम के सिलसिले में ही वह उक्त गेस्ट हाउस में रुका था और उसी कमरे में फंदे से लटक गया। पुलिस को घटनास्थल से एक डायरी बरामद हुई है। जिसमें किसी व्यक्ति द्वारा परेशान करने की बात कही गई है।

डायरी में छोड़ गया राज:

मृतक के भाई ने बताया कि उसे फोन के माध्यम से सूचना मिली कि उसके भाई ने गेस्टहाउस में आत्महत्या कर ली है। जिसके बाद वह पंचायत के प्रधान और अन्य लोगों के साथ मौके पर पहुंचा। 

मृतक के भाई के शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। साथ ही गेस्टहाउस के उक्त कमरे को सील कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। एसपी बिलासपुर एसआर राणा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा। 


वहीं, मृतक के भाई ने कहा कि उसके भाई को कुछ लोगों द्वारा परेशान किया जा रहा था। जिसका जिक्र उसने डायरी में भी किया है। पुलिस को उसी आधार पर मामले की जांच करे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ