हिमाचल: बस में सवार युवक को कोल्डड्रिंक में दिया नशा, फिर बेसुध होते ही लूट लिया सबकुछ

Ticker

adv

हिमाचल: बस में सवार युवक को कोल्डड्रिंक में दिया नशा, फिर बेसुध होते ही लूट लिया सबकुछ


कांगड़ाः
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से नशा देकर लूटपाट करने का एक ताजा मामला रिपोर्ट किया गया है। जहां दिल्ली से पालमपुर बोल्वो बस में सवार होकर एक युवक अपने दोस्त के घर आ रहा था। 

इस बीच रास्ते में कुछ शातिरों ने पहले तो नशीली दवा मिलाकर कोल्ड ड्रिंक युवक को पिलाई। उसके बाद जब युवक बेहोश हो गया तो उसके पास से सारी नकदी व अन्य जरुरी सामान लेकर भाग गए। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल में महिलाओं को नौकरी का मौका: 60 पद हैं खाली- कल होगा इंटरव्यू, ये रही डीटेल

कुछ समय बाद जब युवक को होश आया तब उसने पाया की उसका सारा सामान चोरी हो गया है। जिसकी शिकायत उक्त युवक ने पुलिस में दी। युवक द्वारा दी गई शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शातिरों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है। साथ ही पुलिस द्वारा मामले के संबंध में आगामी जांच की जा रही है। 

बातों के झांसे में लेकर लूट लिया सबकुछ-

पीड़ित युवक की पहचान 27 वर्षीय अमनदीप के तौर पर हुई है। इस घटना की जानकारी देते हुए अमनदीप ने पुलिस को बताया कि बस में सवार एक युवक ने पहले तो उसके साथ खूब बातचीत की और उसके बाद बातों-बातों में उसने नशीली दवा मिलाए हुए कोल्ड ड्रिंक को उसे पीने के लिए कहा। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: लड़ाई के बाद कॉलेज बंद होने पर रेल ट्रैक पर पहुंचे छात्र, एक की कटकर गई जान

इस दौरान जब उसने वह कोल्ड ड्रिंक पिया तो वह बेहोश हो गया। जब उसे होश आया तो उसका सारा सामान चोरी था। युवक का कहना है कि उसके बैग में लैपटॉप, कैश एटीएम कार्ड और कुछ जरूरी कागजात थे, जो चोरी हो गए हैं। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: पंचायत प्रधान ने चहेतों के घर में लगा दीं इंटरलॉकिंग टाइलें, सवाल उठाने पर हाथपाई

इस मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी गुरबचन सिंह ने बताया कि पुलिस ने युवक के बयान दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। इसके साथ ही पुलिस ने सभी लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की बात कही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ