हिमाचल: पंचायत प्रधान ने चहेतों के घर में लगा दीं इंटरलॉकिंग टाइलें, सवाल उठाने पर हाथपाई

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: पंचायत प्रधान ने चहेतों के घर में लगा दीं इंटरलॉकिंग टाइलें, सवाल उठाने पर हाथपाई


सोलनः
हिमाचल प्रदेश में एक व्यक्ति द्वारा अपने ही पंचायत प्रधान पर सरकारी पैसे का दुरुपयोग कर अपने चहेतों को लाभ पुहंचाने का आरोप लगाया गया है। मामला सोलन जिले के तहत पड़ते उपमंडल नालागढ़ की ग्राम पंचायत जोगो का बताया जा रहा है। जिसकी शिकायत उक्त व्यक्ति ने वीडियो ऑफिस, एसडीएम ऑपिस व डीसी सोलन को दी। इसके साथ ही व्यक्ति ने उनसे उचित कार्रवाई करने की मांग भी की है।

टाइलें लगाने पर हुई कहासुनी-

मिली जानकारी के मुताबिक सकेडी गांव के रहने वाले एक व्यक्ति का आरोप है कि पंचायत प्रधान ने गांव के लोगों के घरों के बीच भी इंटरलॉकिंग टाइलें लगा दी हैं। इसको लेकर उक्त शख्स की प्रधान से कहासुनी तक हो गई। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई की दोनो जन हाथापाई पर उतर आए। 

प्रधान बोले- सबसे चले हैं झगड़े

वहीं, जब मामले के संबंध में पंचायत प्रधान से पूछा गया तो उन्होंने सभी आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि उक्त व्यक्ति के गांव में हर किसी के साथ झगड़े चले हुए हैं। 

यह भी पढेंः हिमाचलः बाबा बालक नाथ के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार टकराई, 9 पहुंचे अस्पताल

वहीं, इस मामले पर बीडीओ नालागढ़ कहते हैं कि उन्हें सकेडी गांव से शिकायत मिली है। इसको लेकर जांच की जा रही है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि जो कोई भी मामले में दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ