सोलन। हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा लगातार लिए जा रहे एक्शन के बावजूद सूबे में नाशा तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी कड़ी में ताजा मामला प्रदेश के सोलन जिले से रिपोर्ट किया गया है। दरअसल, यहां स्थित औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में पुलिस ने स्कॉर्पियो सवार दो युवकों के पास से चिट्टे की खेप बरामद की है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में पश्चिमी विक्षोभ बिगड़ेगा मौसम: 3 दिन होगी बारिश-बर्फ़बारी, येलो अलर्ट भी हुआ जारी
बतौर रिपोर्ट्स, जिला पुलिस बद्दी एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पंजैहरा भरतगढ़ रोड पर नवाग्राम के समीप नाके के दौरान एक स्कॉर्पियो कार को तलाशी के लिए रोका था। इस दौरान वाहन में से 41.38 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। नशे की बरामदगी के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: पुलिस और मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं के बीच धक्का मुक्की, महिला समेत दो चोटिल
पकड़े गए दोनों युवक पंजाब के रहने वाले हैं, जिनकी पहचान रविन्द्र सिंह निवासी गांव खिलियाँ और हरविंदर सिंह निवासी गांव गजपुर (अन्दपुर साहिब ) के रूप में की गई है। डीएसपी साहिल अरोड़ा ने दोनों युवकों की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks