मंडी: पिछले दस वर्षों से जिंदगी और मौत की बीच की लड़ाई लड़ रहे एक बीमार ने मुख्यमंत्री से सहायता की गुहार लगाई है। मामला मंडी जिला अंतर्गत नाचन क्षेत्र के कनैड़ पंचायत अंतर्गत धनरास गांव का है।
लंबी बीमारी से हैं ग्रस्त:
मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी रोशन लाल लंबी बीमारी से ग्रस्त हैं। अभी तक उन्हें न कोई सरकारी सहायता मिली है और ना ही परिवार को आईआरडीपी में शामिल किया गया है। मुश्किल से ही परिवार गुजर-बसर कर रहा है।
यह भी पढ़ें: जयराम कैबिनेट: सरकार ने खोले रोजगार के द्वारा, इन 150 पदों को भरने की मंजूरी
रोशन लाल के दो बेटे हैं और दोनों बेटे मेहनत-मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं। आमदानी का एक बड़ा हिस्सा पिता के इलाज में खर्च हो जाता है। जिस कारण परिवार बेहद परेशान है साथ ही पाई-पाई के लिए मोहताज है।
समाजसेवी ने की मदद:
देश की युवा सेलिब्रिटी पंचायत प्रधान रही एवं प्रदेश स्तरीय समाज सेवी संस्था ओरिएंटल फाउंडेशन की संस्थापक जबना चौहान ने धनरास गांव पहुंचकर पीड़ित रोशन लाल व परिजनों के साथ दर्द साझा किया।
जबना चौहान ने बताया कि पीड़ित रोशन लाल की बहुत ही दयनीय हालत है। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व उपायुक्त मंडी से पीड़ित रोशन लाल के इलाज के लिए आर्थिक मदद करने की मांग की है। साथ ही इस परिवार को आईआरडीपी में शामिल करने की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में भी कोरोना के नए वैरिएंट का अलर्ट: बनाए गए नियम, इनके लिए RTPCR अनिवार्य
जबना चौहान ने सरकार व प्रशासन के इलावा समाजसेवी संस्थाओं व समाजसेवी लोगों से भी इस पीड़ित परिवार की सहायता के लिए स्वेच्छा से आगे आने की अपील की है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks