शिमला। हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज मंगलवार को राज्य सचिवालय में कैबिनेट की बैठक का आयोजन किया गया। कई मायनों में काफी ज्यादा महत्वपूर्ण मानी जारी इस कैबिनेट बैठक में प्रदेश सरकार द्वारा कई बड़े फैसले लिए गए हैं। 11 बजे के बाद मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में शुरू हुई इस बैठक में 82 एजेंडा आइटम शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में भी कोरोना के नए वैरिएंट का अलर्ट: बनाए गए नियम, इनके लिए RTPCR अनिवार्य
इस बीच मंत्रिमंडल की इस बैठक में सरकार की ओर से प्रदेश में बेरोजगार बैठे युवाओं के लिए के रोजगार के द्वारा खोलने का फैसला किया गया। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश सचिवालय में 100 पदों को भरा जाएगा। इसके अलावा अन्य श्रेणियों में भी 50 पद भरे जाएंगे। उन्होंने कहा कि कुल 150 पद भरने को मंजूरी दी गई है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks