हिमाचल: ड्राइविंग लाइसेंस के लिए घूस देने वाले भी फंसे, पासिंग हुई रद्द; वीडियोग्राफी की भी जांच

Ticker

adv

हिमाचल: ड्राइविंग लाइसेंस के लिए घूस देने वाले भी फंसे, पासिंग हुई रद्द; वीडियोग्राफी की भी जांच

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में ड्राइविंग लाइसेंस और टेस्ट पासिंग के नाम पर घूसखोरी के मामले में अब बड़ी अपडेट सामने आई है। मोटर वेहिकल इंस्पेक्टर के घर से कई संदिग्ध कागजात मिलने के बाद एसडीएम बल्ह ने बड़ी कार्रवाई की है। 27 नवंबर को पास हुई सभी गाड़ियों की पासिंग रद्द कर दी गई है।

SDM खुद करेंगी जांच:

बता दें कि एसडीएम बल्‍ह स्‍मृतिका नेगी ने 27 नवंबर को शाम पांच बजे तक हुई गाड़ियों की पासिंग की फाइलों को रोक दिया है। विजलेंस की कार्रवाई के बाद उन्होंने यह कदम उठाया है। रिश्वत लेने के मामले में फंसे एमवीआइ के घर से कुल 100 के करीब फाइलें गाड़ियों की पासिंग की मिली हैं। 

यह भी पढ़ें: CM जयराम ठाकुर के कैबिनेट की बैठक शुरू, यहां जाने किन-किन मुद्दों पर लगेगी मुहर

एसडीएम बल्ह ने बताया कि जिस दिन पासिंग थी उस दिन मेरी डयूटी कोविड वैक्सीनेशन में थी। मामला सामने आने के बाद अब वहां पास हुई गाड़ियों की फाइलों को रोक अधिकारियों को अवगत करवाया है। मैं स्वयं पास हुई गाड़ियों की दुबारा जांच करूंगी। इस बाबत नई तिथि जारी की जाएगी।

वीडियोग्राफी की भी होगी जांच:

गौरतलब है कि गाड़ियों की पासिंग की एवज में पैसे के लेन-देन में एमवीआइ अभिषेक शर्मा और उसके दो साथियों को सुंदरनगर में एक लाख 13 हजार रुपये और फाइलों के साथ विजिलेंस ने पकड़ा था। आरोपित एक दिसंबर तक पुलिस रिमांड में हैं। 

यह भी पढ़ें: CM जयराम का अचानक दिल्ली दौरा फाइनल, PM मोदी- शाह से मुलाक़ात! नड्डा के साथ लौटेंगे

वहीं, पासिंग के दौरान हुई वीडियोग्राफी की जांच भी होगी। जिसमें देखा जाएगा कि जिन वाहनों को एमवीआइ ने पास किया है वह फिट हैं या नहीं। हालांकि जिस समय वाहनों की पासिंग हुई है, वहां किसी तरह की संदिग्ध हलचल देखने को नहीं मिली थी। 

एजेंटों से पहले से थी सेटिंग:

रविवार रात को एमवीआइ के घर से मिली फाइलों की जांच भी विजिलेंस कर रही है कि यह कब की फाइलें हैं। बता दें बल्ह के एमवीआइ का तबादला होने के बाद अभिषेक शर्मा को यहां का कार्यभार दिया गया था। सूत्र बताते हैं कि उन्होंने अपनी इच्छा से यह कार्यभार लिया था।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: स्कॉर्पियो सवार दो युवकों के पास से पुलिस ने पकड़ी चिट्टे की खेप

पहली बार बल्ह में बतौर एमवीआइ वाहनों की पासिंग के लिए आए अभिषेक की दोनों एजेंटों के साथ सेटिंग हो चुकी थी। यही कारण था कि कंसा चौक में पासिंग खत्म होने के बाद सुंदरनगर में यह तीनों एकत्रित हुए जहां पर फाइलें साइन की जानी थी। एजेंटों ने पहले ही वाहन मालिकों से सेटिंग कर फाइलें ले ली थीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ