बिलासपुरः हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों से विजिलेंस विभाग ताबड़तोड़ एक्शन मोड में काम कर रहा है. हाल ही में लाइसेंस बनाने और ड्राइविंग टेस्ट पासिंग के नाम पर भ्रष्टाचार कर रहे आरटीओ विभाग के एमवीआई समेत तीन को अरेस्ट करने के बाद अब सूबे में रिश्वतखोरी का एक और मामला रिपोर्ट किया गया है.
यह भी पढ़ें: हिमाचल: ड्राइविंग लाइसेंस के लिए घूस देने वाले भी फंसे, पासिंग हुई रद्द; वीडियोग्राफी की भी जांच
बतौर रिपोर्ट्स, विजिलेंस की टीम ने सूबे के बिलासपुर जिले के बरमाणा क्षेत्र के तहत पड़ते लगट में एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। बताया गया कि आरोपी पटवारी का नाम दीपचंद है, जो कि एक शख्स से जमीन के इंतकाल के लिए 6000 रुपए की मांग कर रहा था। जिसकी सूचना उक्त शख्स ने विजिलेंस विभाग को दी।
यह भी पढ़ें: CM जयराम ठाकुर के कैबिनेट की बैठक शुरू, यहां जाने किन-किन मुद्दों पर लगेगी मुहर
मिली जानकारी पर कार्रवाई करते हुए विजिलेंस विभाग के डीएसपी संजय ठाकुर के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। जहां टीम ने पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। जिस पर तुरंत एक्शन लेते हुए विभाग की ओर से पटवारी को हिरासत में लिया गया है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks