हिमाचल में तीन नहीं बल्कि पूरे 5 दिन खराब रहेगा मौसम: इन जिलों के लिए अलर्ट, जानें डीटेल

Ticker

adv

हिमाचल में तीन नहीं बल्कि पूरे 5 दिन खराब रहेगा मौसम: इन जिलों के लिए अलर्ट, जानें डीटेल


शिमला/धर्मशाला :
हिमाचल प्रदेश में मौसम धीरे-धीरे करवट ले रहा है। प्रदेश में ठंड का कहर भी बढ़ते जा रहा है। मौसम विभाग ने भी बर्फबारी के अलर्ट जारी कर दिया है।

एक से पांच के बीच बर्फबारी:


मौसम विभाग के अनुसार लाहुल-स्पीति, किन्नौर के अलावा कुल्लू और शिमला जिला में भी कुछ स्थानों पर बर्फबारी हो सकती है। विभाग ने दो दिसंबर को बिलासपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर में आंधी चलने का यलो अलर्ट जारी किया है।


साथ ही प्रदेश में एक से पांच दिसंबर तक हिमपात व बारिश की संभावना जताई गई है। इन सबके बीच कोहरे के कारण सड़क पर वाहनों के फिसलन की भी खबरें सामने आ रही हैं।

न्यूनतम तापमान में भी गिरावट:


वहीं, प्रदेश में सोमवार को धूप खिलने के कारण अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हुई है, जबकि न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है। ऊना का अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री तक पहुंच गया है। 

दो जगह तापमान माइनस में दर्ज किया जा रहा है। कल्‍पा में माइनस 0.9 और केलंग में 4.3 तापमान रिकार्ड किया गया है। 


इसके अलावा अन्‍य शहरों में भी न्‍यूनतम तापमान दो से चार डिग्री तक दर्ज किया जा रहा है। लेकिन अब बारिश होने पर लोगों को सूखी ठंड से राहत मिलेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ