राशिफल 01 दिसंबर : तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के लोग जरूर पढ़ें

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

राशिफल 01 दिसंबर : तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के लोग जरूर पढ़ें

शिमला: हिन्दू धर्म में ज्योतिष विद्या का काफी महत्व है। ज्योतिष में राशियां महत्वपूर्ण होती है। राशि व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर पर निर्भर करती है। इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के लोगों का आज का राशिफल।

अगर आज है आपका बर्थडे तो आपके लिए ऐसा रहेगा पूरा साल: आज के दिन जन्मे लोगों में किसी भी तरह का कोई अंर्तद्वंद नहीं होता. ऐसे लोग सरकारी तंत्र पर ज्यादा नजर आते हैं. आपके निर्णय लेने की क्षमता बहुत अच्छी होती है. अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर आपके लिए शुभकारी माह होंगे.

तुला राशि -  (Libra)- (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते) : आज के दिन आपका स्वास्थ ठीक रहेगा. प्रेम एवं व्यापार की स्थिति काफी अच्छी है. खर्च की अधिकता से मन परेशान रहेगा. क्या न करें-आज अत्यधिक सोच का शिकार ना हों.

वृश्चिक राशि -  (Scorpio)- (तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु) : आज के दिन आपको आशातीत सफलता मिलेगी. आर्थिक मामले सुलझेंगे. प्रेम एवं संतान की स्थिति काफी अच्छी है. क्या न करें-आज के दिन स्वास्थ की अनदेखी ना करें.

धनु राशि -  (Sagittarius)- (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे) : आज के दिन आपको राजनैतिक लाभ मिलेगा. कोर्ट-कचहरी के मामलों में विजय संभव है. प्रेम एवं व्यापार की स्थिति अच्छी है. क्या न करें-आज के दिन पिता के स्वास्थ को लेकर लापरवाही ना बरतें.

मकर राशि -  (Capricorn)- (भो,जा,जी,जू,खि,खा,खु,खो,गा,गि) : आज के दिन भाग्यवश आपके कुछ काम बनेंगे. रोजी-रोजगार में आप तरक्की करेंगे. स्वास्थ अच्छा रहेगा. प्रेम में दूरी संभव है. क्या न करें-आज मान-सम्मान से समझौता ना करें.

कुंभ राशि -  (Aquarius)- (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द) : आज के दिन विद्यार्थीगण अगर कोई नई शुरुआत करना चाहते हैं, तो कर लें. यह समय आपके लिए बहुत उत्तम है. व्यावसायिक स्थिति अच्छी रहेगी. स्वास्थ मध्यम रहेगा. क्या न करें-आज के दिन प्रेम में कलह ना करें.

मीन राशि -  (Pisces)- (दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि) : आज के दिन भौतिक सुख-सम्पदा में वृद्धि होगी. मां के स्वास्थ में सुधार होगा. प्रेम एवं संतान की स्थिति काफी अच्छी है. क्या न करें-आज के दिन गृह कलह ना करें. इससे आपका मानसिक तनाव बढ़ सकता है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ