शिमला : हिमाचल प्रदेश में भी अब डेल्टा वैरिएंट का ख़तरा बढ़ता जा रहा है। पहला मामला सामने आने के बाद अब बुधवार को भी डेल्टा प्लस वैरियेंट के दो पॉजिटिव केस आए हैं।
एस्टोनिया और रूस से आए:
बता दें कि डेल्टा प्लस वैरियेंट के इन दो मामलों में एक जिला मंडी का है तो वहीं दूसरा जिला हमीरपुर से सामने आया है। मंडी की 32 वर्षीय महिला और जिला हमीरपुर से 26 वर्षीय पुरुष संक्रमित मिले हैं। इनकी ट्रेवल हिस्ट्री क्रमशः एस्टोनिया और रूस की है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल पुलिस का बढ़ा खौफ: वर्दी देखते ही अपराधी के हाथ-पांव फूल गए; जानें मामला
मंडी की महिला को कोविड वैक्सीन की दोनों वैक्सीन लग चुकी है, जबकि हमीरपुर के पुरुष को टीका नहीं लगा है। स्वास्थ्य विभाग ने विदेश से लौटे 1078 लोगों के आरटीपीसीआर करवाए थे, जिसमें से 10 सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
स्वास्थ्य विभाग की अपील:
जिसके बाद इन 10 सैंपलों को वायरस की अंतिम पुष्टि के लिए एनसीडीसी दिल्ली को संपूर्ण जीनोम अनुक्रमण (डब्ल्यूजीएस) के लिए भेजा गया था, लेकिन 10 नमूनों में से एक नमूना 26 दिसंबर को ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाया गया था और दो सैंपल 29 दिसंबर को डेल्टा वेरिएंट के पॉजिटिव पाए गए है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: आवारा कुत्तों ने पहले 13 साल के बच्चे को नोच खाया, अब दो बकरियों की भी ले ली जान
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं, बल्कि कोविड उपयुक्त व्यवहारों का पालन करें, जैसे मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाए रखना, बार-बार हाथ धोना या सैनिटाइजर का उपयोग करना। यदि अभी तक किसी लोगों ने टीका नहीं लगाया गया है, तो वे स्वयं को कोविड वैक्सीन की दोनों खुराक से टीका लगवाएं।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks