बिलासपुरः हिमाचल प्रदेश में गलत दिशा से आ रही कार से टक्कर में एक स्कूटी सवार युवक की मौत होने की खबर सामने आई है। मामला प्रदेश के बिलासपुर जिले के घुमारवीं पुलिस थाना के तहत पड़ते शिमला-हमीरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 103 पर स्थित नस्वाल क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि कार चालक नशे में धुत्त था।
मृतक युवक की पहचान दिनेश कुमार उर्फ सोनू निवासी सुसनाल गांव के तौर पर हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक स्कूटी पर सवार होकर दिनेश रात करीब 9 बजे सुसनाल से घुमारवीं की ओर जा रहा था। इस बीच जब वह नस्वाल क्षेत्र पहुंचा तो सामने से आ रही i20 कार ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी।
220 फुट तक घसीटते ले गया कार चालक-
यह टक्कर इतनी जोरदार थी की इसमें कार के एयरबैग तक खुल गए। इतना ही नहीं टक्कर के बाद कार चालक स्कूटी सवार युवक को 220 फुट तक घसीटते हुए ले गया। इस हादसे में युवक गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे उपचार हेतु सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी। मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस द्वारा आरोपित कार चालक को हिरासत में लेकर मेडिकल करवाया गया है।
इस मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी रजनीश ठाकुर ने बताया की प्रथमदृष्टया कार चालक नशे में धुत पाया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की संगीनता से जांच करने में जुटी हुई है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks