हिमाचलः 220 केवी सब स्टेशन में टावर से गिरा बिजली विभाग का कर्मी, दुखद निधन

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचलः 220 केवी सब स्टेशन में टावर से गिरा बिजली विभाग का कर्मी, दुखद निधन


ऊनाः
हिमाचल प्रदश में तकनीकी खराबी को ठीक करने बिजली के खंबे पर चढे़ एक शख्स की नीचे गिरकर मौत होने की खबर सामने आई है। मामला प्रदेश के ऊना जिले स्थित उपमंडल अंब के कुठेड़ा खेरला का है। 

मृतक की पहचान 57 वर्षीय मदन लाल पुत्र राम सेवक निवासी हरीपुर तहसील अर्की जिला सोलन के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि मदन लाल विभाग में स्पेशल टास्क मैन के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे।

अचानक से गिर पड़ा नीचे 

मिली जानकारी के मुताबिक मदन लाल कुठेड़ा खेरला स्थित बिजली विभाग के 220 केवी सब स्टेशन में तकनीकी खराबी को ठीक करने के लिए टावर पर चढ़े हुए थे। इस दौरान अचानक वे खंबे से नीचे गिर गए। 

मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारी उन्हें प्राथमिक उपचार हेतु क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लेकर पहुंचे। परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी। मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

मौत के स्पष्ट कारणों का अभी नहीं चला पता 

वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। इसके साथ ही घटना के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। 

हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे। मामले की पुष्टि एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने का है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ