हिमाचल: एयर हॉस्टेस की ट्रेनिंग के बाद पूरा कर रहीं बचपन का शौक, ट्रक दौड़ा रही

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: एयर हॉस्टेस की ट्रेनिंग के बाद पूरा कर रहीं बचपन का शौक, ट्रक दौड़ा रही

मंडी। हिमाचल प्रदेश की बेटियां हर क्षेत्र में अपना जलवा कायम किए हुए हैं। इसी कड़ी में एक नया अध्याय जोड़ते हुए सूबे के मंडी जिले के अंतर्गत आते सरकाघाट क्षेत्र के खुडला पंचायत की बेटी नेहा एयर हॉस्टेस की ट्रेनिंग करने के बाद बचपन के शौक को पूरा करने के लिए ट्रक दौड़ा रही हैं। ट्रांसपोर्टर पिता की बेटी नेहा के घर खुद के ट्रक भी हैं। 

यह भी पढ़ें: जयराम कैबिनेट की डेट और जगह बदली: धर्मशाला में 11 दिसंबर को होनी थी

ऐसे में अब नेहा अपने बचपन शौक को तो पूरा कर रही ही हैं। इसके साथ ही साथ पिता के व्यवसाय में भी उनका हाथ बंटा रही हैं। बकौल नेहा, अब तक महिलाएं सिर्फ स्कूटी, कार, बस चला रही हैं, लेकिन ट्रक चलाने का शौक बहुत कम रखती हैं। नेहा का कहना है कि महिलाएं ट्रक जैसे भारी वाहन को चलाने में भी आगे आएं और दिखा दें कि वे भी सब कुछ कर सकती हैं। 

पिता ने बेटी को सिखाई ड्राइविंग की बारीकियां 

ट्रांसपोर्ट का बिजनेस संभालने वाले नेहा के पिता मनोज कुमार खुद भी अपने ट्रक चलाते हैं उनको देख कर ही नेहा के मन में बचपन से ही ट्रक चलाने की इच्छा पैदा हुई। वहीं, पिता ने भी अपनी लाडली को कई दफा ट्रक चलाना सिखाया भी था और धीरे-धीरे नेहा ने इस कला में महारत हासिल कर ली। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: मामा और बुआ के बेटों ने 'बहन' की इज्जत लूटकर ले ली थी जान, मिली ये सजा

नेहा ने आगे बताया कि उन्होंने 12वीं पास करने के बाद एयर होस्टेस की ट्रेनिंग की है। उसके बाद उन्होंने बीए की डिग्री भी पूरी है, मगर उन्हें ट्रक चलाने का शौक नहीं भूला और वो आज अपने बचपन के सपने को पूरा करने के साथ ही साथ पिता के व्यवसाय में भी हाथ बंटा रही हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ