हिमाचल के सरकारी कर्मी ध्यान दें: नए वेतनमान के लिए 3 में से चुनना होगा 1 विकल्प, जानें डीटेल

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल के सरकारी कर्मी ध्यान दें: नए वेतनमान के लिए 3 में से चुनना होगा 1 विकल्प, जानें डीटेल


शिमला।
नए साल में सरकारी कर्मचारियों के पास नया वेतनमान लेने के लिए तीन विकल्प उपलब्ध होंगे। इनमें से एक विकल्प चुनने के लिए फार्म भरकर देना होगा। इसके बाद प्रत्येक कर्मचारी को मासिक वेतन में करीब एक हजार से लेकर 12000 रुपये वित्तीय लाभ मिलेगा। 

नए वेतनमान के लिए तीन तरह के फार्मूला प्रस्तावित किएहैं। सरकारी कर्मचारियों व पेंशनर्स को नया वेतनमान जनवरी 2016 से देय होगा। कर्मचारी जनवरी महीने में बढ़ा हुआ वेतन फरवरी में प्राप्त करेंगे। 

नए वेतनमान को लेकर केवल सरकार की ओर से अधिसूचना होने का इंतजार है। पेंशनर्स को पेंशन का निर्धारण करने के लिए पहले पेंशन नियम बनेंगे और उसके बाद मंत्रिमंडल के समक्ष जाएंगे और अधिसूचित होने के बाद न्यूनतम पेंशन निर्धारण होगा।

नए वेतनमान में न्यूनतम वेतन अठारह हजार रुपये तय हुआ है और पेंशन दस हजार तक हो सकती है। वर्तमान में 1.91 लाख सरकारी कर्मचारी और 1.51 लाख पेंशनर्स हैं। इसके अतिरिक्त सार्वजनिक उपक्रमों और स्वाययत संस्थानों में कर्मचारियों की संख्या जो जोड़ दिया जाए तो कर्मचारियों की कुल संख्या पौने तीन लाख है।

पंजाब में कितना बढ़ा

पंजाब में कर्मचारियों का औसत वेतन 5 हजार से लेकर 20 हजार रुपये तक बढ़ा है। वहां भत्ते में दोगुनी बढ़ोतरी हुई है। इसमें वहां अनुबंध कर्मचारी नहीं है। चार लाख से अधिक कर्मचारियों को बड़ा लाभ हुआ है।

कम डीए मिला तो होगी रिकवरी

हिमाचल प्रदेश में नए वेतनमान पर यदि कम डीए दिया तो उस स्थिति में क्लर्क (लिपिक) वर्ग से रिकवरी हो सकती है। राज्य सरकार कर्मचारियों को अंतरिम राहत (आइआर) के तौर पर 21 फीसद पहले ही दे चुकी है। 

यह आइआर भी वेतनमान का ही हिस्सा माना जाता है। आर्थिक संकट के बावजूद कर्मचारियों को 7500 करोड़ रुपये के वित्तीय लाभ देने की घोषणाएं की। इससे पहले कर्मचारियों को छह फीसद डीए दिया था।

वेतन पर कितना खर्च

अभी कर्मचारियों के वेतन पर 1050 करोड़ रुपये हर माह खर्च होते हैं। पेंशनरों को पेंशन का भुगतान करने के लिए 590 करोड़ रुपये की जरूरत रहती है।

किसे कितना लाभ होगा

चतुर्थ श्रेणी से लेकर एचएएस अधिकारी तक को 800 रुपये से लेकर 10 हजार रुपये मासिक वेतन में वृद्धि मिल सकती है। सरकार के विभिन्न विभागों में सेवाएं देने वाले लिपिक वर्ग को सबसे कम लाभ होगा। एचएएस में आए नए अधिकारियों को सबसे अधिक लाभ मिल सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि 10 हजार से लेकर 12 हजार रुपये का मासिक लाभ मिलेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ