कांगड़ाः हिमाचल प्रदेश मे एक युवक की रेलवे पुल पर पैर फिलसने की वजह से नीचे गिरकर दर्दनाक मौत होने की खबर सामने आई है। मामला प्रदेश के कांगड़ा जिले के तहत पड़ते नगरोटा सूरियां से सामने आया है।
ऑफिस से दोपहर बाद छुट्टी लेकर घर लौट आया था
मृतक युवक की पहचान 33 वर्षीय रणवीर सिंह पुत्र सरुप सिंह निवासी वासा के तौर पर हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक रणवीर सिंह बीईओ ऑफिस में क्लर्क पद पर कार्यरत था। इस बीच बीते कल ऑफिस से रणवीर दोपहर बाद छुट्टी लेकर घर लौट आया।
अस्पताल भी ले जाया गया
दोपहर का भोजन करने के बाद वह टहलने के लिए रेलवे ट्रैक की ओर निकल गया, जहां गड खड्ड के उपर बने पुल पर टहलते वक्त उसका पैर फिसला और वह नीचे गिर गया। इस दौरान मौके पर मौजूद स्थानीय लोग उसे प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे।
जांच में जुटी पुलिस
परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी। मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks