हिमाचल: पत्नी और दो बच्चों को पीछे छोड़ गया शख्स, घर से थोड़ी दूर पेड़ पर लटका मिला

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: पत्नी और दो बच्चों को पीछे छोड़ गया शख्स, घर से थोड़ी दूर पेड़ पर लटका मिला

कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से आत्महत्या की एक दुखद खबर सामने आई है। घटना पुलिस थाना नूरपुर की पुलिस चौकी रैहन के अंतर्गत आती पंचायत छत्र जोगियां की बताई जा रही है।

अलग रहते थे पत्नी बच्चे:

मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी मोहन सिंह (35 वर्ष) गांव में हो रहकर खेतीबाड़ी करता था। वह शादीशुदा था और दो बच्चे भी थे लेकिन पत्नी और बच्चे साथ नहीं रहते थे। जिस कारण वह दुखी और परेशान रहता था। 

वीरवार को ग्रामीणों ने उसे घर से कुछ ही दूरी स्तिथ पेड़ पर फंदे से लटका हुआ था। इसकी सूचना तत्काल परिजनों को दी गई। जब तक उसे पेड़ से नीचे उतारा जाता तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में फैल रही नई बीमारी; ICMR ने की पुष्टि; सैंड फ्लाई के नमूने ले गई थी टीम

पुलिस चौकी रैहन की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया तथा सिविल अस्पताल नूरपुर में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। डीएसपी नूरपुर सुरेंद्र शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ