हिमाचलः शटरिंग उतारते वक्त 36 वर्षीय पर गिरी प्लेट, दो बेटियों के सिर से उठा पिता का साया

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचलः शटरिंग उतारते वक्त 36 वर्षीय पर गिरी प्लेट, दो बेटियों के सिर से उठा पिता का साया


कांगड़ाः
हिमाचल प्रदेश में एक 36 वर्षीय शख्स की शटरिंग उतारते वक्त प्लेट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। मामला प्रदेश के कांगड़ा जिले स्थित फतेहपुर उपमंडल के अंतर्गत आती भाटियां पंचायत का है। 

मृतक की पहचान 36 वर्षीय पुरुषोतम निवासी भटोली के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि उक्त शख्स अपने पीछे दो बेटियों सहित भरा परिवार छोड़ गया है। 

अस्पताल भी ले गए पर नहीं बचा 

मिली जानकारी के मुताबिक पुरुषोतम समलाना में एक मकान की शटरिंग उतार रहा था। इस दौरान शटरिंग की प्लेट की चपेट में आने से वह गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक उपचार हेतु पठानकोट स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया। परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी। मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

गरीब परिवार से संबंध रखता था मृतक 

वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस आगामी कार्रवाई के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए पंचायत प्रधान ने बताया कि मृतक गरीब परिवार से संबंध रखता था और उसकी दो बेटियां भी हैं। इस पर उन्होंने सरकार व प्रशासन से गरीब परिवार की आर्थिक मदद करने की गुहार लगाई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ