शिमला। देश भर में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के चलते कई सारे राज्यों ने अपने-अपने स्तर पर पाबंदियां लगा दी हैं, लेकिन हिमाचल में अभी खुली छूट है। ऐसे में प्रदेश की जनता इस कशमकश में फंसी हुई है कि क्या हिमाचल में भी एक बार फिर से कोरोना के चलते पाबंदियां लगाईं जाएंगी।
कैबिनेट में भी लिया जा सकता निर्णय
इस सब के बीच सूबे के सीएम जयराम ठाकुर का इस मसले पर बयान सामने आया है। दरअसल, सीएम ने आने वाले दिनों में हिमाचल में बंदिशें लगाने के संकेत दिए हैं।
गौरतलब है कि आगामी 5 जनवरी को नए साल की पहली कैबिनेट बैठक का आयोजन किया जाना है। ऐसे में इस बात की संभवान है कि उस वक्त की मौजूदा स्थित को देखकर फैसला ले सकती है।
नए साल की बधाई के साथ अपील भी
वहीं, सीएम ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान कहा कि यदि प्रदेश में मामले बढ़ते हैं, तो बंदिशें लगाने पर विचार किया जा सकता है।
इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों को नये साल की शुभकामनाएं दी और इसके साथ ही कोरोना से सचेत रहने की भी अपील की है। गौरतलब है कि हिमाचल में ओमीक्रोन का अभी एक मामला आया था तथा वह भी ठीक हो चुका है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks