सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां पर पेश आए ताजा सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। जान गंवाने वालों में भारतीय सेना का एक जवान भी शामिल है।
बताया गया कि उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत हरिपुरधार रोनहाट मार्ग पर रनवा मोड़ के पास एक निजी बस से टक्कर लगने के बाद बाइक सवार दोनों युवक गहरी खाई में जा गिरे, जिसकी वजह से उन्हें अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया।
200 फीट नीचे गहरी खाई में गिरे
यह हादसा दोपहर करीब सवा 12 बजे हुआ जब दो युवक बाइक पर हरिपुरधार की तरफ आ रहे थे। इस बीच दूसरी तरफ से आ रही एक निजी बस से उनकी आमने सामने की टक्कर हो गई। रनवा गांव के समीप एक तीखे मोड़ पर हुई यह टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सड़क में ही पलट गई।
चंडीगढ़ ले जाते वक्त बीच रास्ते में निधन
वहीं, बाइक सवार सड़क से नीचे करीब 200 फीट गहरी खाई में जा समाए। घटना के बाद आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद दोनों युवकों को ऊपर लाए।
जहां से उन्हें सीएचसी हरिपुरधार ले जाया गया। यहां हालत स्थिर ना होती देख दोनों को आगामी इलाज के लिए PGI चंडीगढ़ रेफर किया गया, लेकिन ददाहू पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ी
जान गंवाने वाले युवकों की पहचान पंजाह के 27 वर्षीय मदन व 25 वर्षीय मनोज के तौर पर हुई है।वहीं, क्षेत्र के दो नौजवान युवकों की मौत से शौक की लहर दौड़ गई है।
डीएसपी शक्ति सिंह ने हादसे में दो युवकों की मौत होने की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे के बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है। इसके अलावा इस संबंध में मामला दर्ज कर जरूरी कार्रवाई अमल में लाइ जा रही है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks