हिमाचल: वनरक्षक से पुलिस सब इंस्पेक्टर तक का सफ़र किया तय, भर आई माता-पिता की आंखें

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: वनरक्षक से पुलिस सब इंस्पेक्टर तक का सफ़र किया तय, भर आई माता-पिता की आंखें


सिरमौरः
हिमाचल प्रदेश के युवा हर क्षेत्र में अपनी मेहनत और लगन के चलते अपने परिवार सहित पूरे इलाके का नाम रोशन कर रहे हैं। ऐसा ही कर दिखाया है सिरमौर जिले की पच्छाद उपमंडल के तहत पड़ती बागपशोग पंचायत के शुभम शर्मा ने। 

बचपन से बनना चाहते थे सब इंस्पेक्टर-

बचपन से ही अपने पिता को पुलिस की ड्रैस में देखकर शुभम ने भी सब इंस्पेक्टर बनने का सपना अपनी आंखों मे संजोया था। कड़ी मेहनत और लगन के चलते आज शुभम अपना सपना पूरा करने में सफल हुए हैं।

बता दें कि बीते वीरवार को पीटीसी डरोह में हुई पासिंग आउट परेड के बाद सुभम शर्मा सब इंस्पेक्टर बन पुलिस विभाग का हिस्सा बने हैं। इस परेड के दौरान उनके माता-पिता भी मौके पर मौजूद रहे। बेटे की इस उपलब्धि पर माता-पिता भावुक हो उठे और खुशी के मारे उनकी आंखों से आंसू छलक आए। 

वनरक्षक सहित पुलिस कांस्टेबल परिक्षा भी की थी पास -

मिली जानकारी के मुताबिक सुभम साल 2017 में वनरक्षक व पुलिस कांस्टेबल पद के लिए चयनित हुए थे। इस पर उन्होंने वनरक्षक बनने का फैंसला किया ताकि वे अपने एसआई बनने के सपने को पूरा कर सकें। वे जानते थे कि अगर वे एक बार पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर अपनी सेवाएं शुरु कर देते तो उनके पास अपने असल सपने को पूरा करने का वक्त नहीं बचता। 

चार किलोमीटर दूर जाकर करते थे शारीरिक परिक्षा की तैयारी

परंतु वनरक्षक बनने के बाद उनकी पोस्टिंग किन्नौर में एक ऐसी जगह हुई जहां नजदीक कोई ग्राउंड ही नहीं था। इस पर वे सुबह जल्दी उठकर अपने दोस्त संग बाइक पर करीब चार किलोमीटर तक का सफर तय कर कल्पा पहुंचते थे। ताकि वे पुलिस भर्ती कि शारीरिक परिक्षा की तैयारी कर पाएं। 

इतना ही नहीं जनजातिय इलाका होने के चलते अकसर उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। फिर चाहे हम उनकी डयूटी की बात करें या फिर बिजली पानी की। पर उन्होंने कभी हार नहीं मानी  और इसी के चलते आज वे पुलिस विभाग में बतौर सब इस्पेकटर तैनात हुए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ