सोलनः हिमाचल प्रदेश में वाहनों के चालान को लेकर एक और विवाद उठ खड़ा हुआ है। इस वजह से एक बार फिर पुलिस विभाग विवादों के घेरे में आ गया है। ताजा मामला प्रदेश के सोलन जिले के तहत पड़ते धरोट से सामने आया है।
मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना 28 दिसंबर की है। जब बाइक नंबर HP14C5527 अपने घर में खड़ी हुई थी। इस बीच बाइक के मालिक हेमंत शर्मा को उसके फोन पर नाहन में चालान होने का मैसेज आया।
500 रुपए का चालान हुआ
यह मैसेज देखकर उनके होश उड़ गए। हेमंत का आरोप है कि 28 दिसंबर को उनकी बाइक एक किलोमीटर भी नहीं चली इतना ही नहीं उनकी बाइक धरोट में खड़ी थी, लेकिन उनका नाहन में 500 रुपए का चालान हो गया।
बात करने की करी कोशिश पर..
उनका कहना है कि यह चालान रद्द किया जाए। वह बेवजह यह चालान नहीं भुगतेंगे। इतना ही नहीं उन्होंने नेट पर उपलब्ध नंबर लेकर पता करने की कोशिश भी की परंतु उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।
हालांकि, अभी तक इस संबंध में पुलिस की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है। हो सकता है कि बाइक का नंबर गलत तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा हो या यूं कहें कि पुलिस की ओर से कोई क्लेरिकल मिस्टेक हुई हो।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks