सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में धर्मपुर पुलिस ने एक लड़की को अगवा किए जाने के मामले में तेजी से एक्शन लेते हुए पीडिता को रेस्क्यू कर लिया है। बताया गया कि एक महिला समेत कुल चार लोग युवती को अगवा कर ले जा रहे थे, जिन्हें पुलिस ने धर दबोचा है।
नशीली दवाइयों की खेप भी कार में मिली
इतना ही नहीं आरोपियों के पास से नशे की भी अच्छी खासी खेप बरामद की गई है। बतौर रिपोर्ट्स, आरोपियों के पास से प्रतिबन्धित 278 नशीले कैप्सूल व 43 टैबलेट बरामद किए गए हैं। ऐसे में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा- 342, 365, 323,34 के अलावा एनडीपीएस एक्ट के तहत भी केस दर्ज किया है।
हेल्पलाइन के जरिए मिली थी सूचना
सबसे पहले पुलिस थाना धर्मपुर में 112 हेल्पलाइन के जरिए इस बात की जानकारी मिली कि एक कार (HP63A-5755) परवाणु की तरफ से धर्मपुर की तरफ आ रही है, इसमें एक लड़की को अगवा कर लाया जा रहा है। इसके साथ ही पुलिस को इन्हें डिटेन करने के निर्देश भी दिए गए।
लड़की को किया रेस्क्यू, आरोपियों को अरेस्ट
इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना धर्मपुर में गाड़ी को थाना गेट के सामने ही रोका, जिसमें युवती और महिला समेत चार लोग मिले। बतौर रिपोर्ट्स, पीड़िता को रेस्क्यू कर लिया गया। वहीं, आरोपियों को अरेस्ट कर आगामी कार्रवाई अमल में लाइ जा रही है।
आरोपियों की पहचान
- चालक अजय कुमार पुत्र पदम कुमार निवासी बिटना रोड़ जेपी गुरुकुल स्कूल पिजौंर (पंचकुला)
- ललित कुमार पुत्र लच्छी राम निवासी रतन निवास चक्कर समरहिल (शिमला)
- हिमांशु सहोत्रा पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी बकतोरा कॉलोनी अस्पताल रोड सोलन
- अन्य एक महिला (पहचान नहीं आई सामने)
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks