हिमाचल: कल 'साल के आखिरी दिन' कुछ ऐसा रहेगा मौसम, इन 5 जिलों में बढ़ेगी मुश्किल

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: कल 'साल के आखिरी दिन' कुछ ऐसा रहेगा मौसम, इन 5 जिलों में बढ़ेगी मुश्किल


शिमला।
कल यानी 'साल के आखिरी दिन' हिमाचल प्रदेश में 5 जिले के लोगों को मौसम परेशान कर सकता है। दरअसल, सूबे के ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा (मैदानी और आसपास के क्षेत्रों) व सिरमौर (मैदानी और आसपास के क्षेत्रों) जिलों में अलग-अलग स्थानों पर 31 दिसंबर को शीतलहर की संभावना है। 

शिमला समेत इन जिलों में बारिश-बर्फ़बारी!

इसके अलावा पहली जनवरी से तीन जनवरी तक शिमला समेत लाहुल स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, मंडी, चंबा और सिरमौर व सोलन में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। 

वहीं, मैदानी इलाकों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा के नूरपुर, ज्वालाजी और देहरा, सोलन के नालागढ़, बद्दी, अर्की व कुनिहार व सिरमौर के पांवटा व नाहन में 3 जनवरी तक मौसम साफ रहने का अनुमान है।

अलसुबह और शाम के वक्त यात्रा करने से बचे 

इस बीच हिमाचल में पिछले 24 घंटे में सामान्य तापमान एक से दो डिग्री कम रहा है। अधिकतम तापमान सामान्य रहा है। वहीं, कल होने वाली शीतलहर में लोग विभिन्न विभागों द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करें और सुबह और शाम यात्रा करने से बचें। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ