हिमाचल वीडियो: मजदूरों पर पहाड़ी से गिरा मलबा, 2 का निधन, मोबाइल में कैद हुई घटना

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल वीडियो: मजदूरों पर पहाड़ी से गिरा मलबा, 2 का निधन, मोबाइल में कैद हुई घटना

चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां स्थित चुराह उपमंडल में पेश आए इस हादसे में शहुवा- भड़कवास सड़क निर्माण में कार्य कर रहे मजदूरों की पहाड़ी से मलबा आ गिरा, जिसके चलते दो मजदूरों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया। 

खाई में गिर गए थे मजदूर, वीडियो भी हुआ वायरल 

मलबे की चपेट में आने की वजह से मजदूर गहरी खाई में गिर गए थे। वहीं, इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जो कि सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि जान गंवाने वालों दो मजदूर खतरनाक जगह पर कार्य में जुटे हुए हैं। 

जान गंवाने वाले भी हैं चंबा के रहने वाले 

वहीं, अभी तक इस बात का भी पता नहीं चल सका है कि आखिरकार यह वीडियो क्यों बनाया जा रहा था, जो इत्तफाक से मजदूरों की तस्वीरें मौत से पहले कैमरे में कैद गई। जान गंवाने वाले मजूदरों की पहचान, राजकुमार, पुत्र मानसिंह गांव बंजली, ग्राम पंचायत तीसा 2, डाकघर गनेड, तहसील चुराह, जिला चम्बा व पूर्ण चंद पुत्र उमेदा, गांव भड़कवास, पंचायत खजुआ तहसील चुराह के रूप में हुई है।

घटनास्थल का ही है वीडियो 

वहीं, इस वीडियो को देखकर यह भी लग रहा है कि घटना से जुड़े दो अलग-अलग क्लिप को जोड़ा गया है। हालांकि, सलूणी के डीएसपी मंयक चौधरी ने वीडियो के घटनास्थल का होने की पुष्टि की है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ