जयपुर: हिमाचल के रनबांकुरों ने प्रदेश का नाम घरेलु क्रिकेट जगत में रौशन कर दिया है। बता दें कि जयपुर में रविवार को खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में हिमाचल प्रदेश की टीम ने शानदार जीत दर्ज की है। हालांकि, हार जीत का फैसला डकवर्थ लुईस नियम से हुआ।
पहाड़ जैसी स्कोर का किया पीछा:
बता दें कि फाइनल मुकाबले में हिमाचल की टीम के आगे तमिलनाडु की टीम थी। तमिलनाडु ने 49.4 ओवरों में सभी विकेट खोकर 314 रन बनाए। तमिलनाडु ने अपने चार विकेट 40 रन पर गंवा दिए थे। ऐसे में दिनेश कार्तिक (116) और इंद्रजीत (80) ने पांचवें विकेट के लिए 202 रन की साझेदारी की।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में सरकारी नौकरी का मौका: खाली हैं दो दर्जन पद, यहां जानें आवेदन की पूरी डीटेल
पहाड़ जैसी स्कोर का पीछा करने उतरी हिमाचल प्रदेश की टीम की भी शुरुआत काफी अच्छी नहीं रही। नियमित अंतराल पर विकेट गिरते गए। लेकिन एक छोड़ से ओपनर बल्लेबाज शुभम अरोड़ा (नाबाद 136 रन, 131 गेंद, 13 चौके, 1 छक्का) ने कमान संभाले रखा। मध्यक्रम में उनका साथ अमित कुमार (74) ने दिया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: पुजारी ने देखा शिव मंदिर के प्रांगण में बने तालाब में डूबी हुई महिला, जानें कैसे हुआ..
इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 148 रन जोड़कर हिमाचल प्रदेश को जीत की ओर अग्रसर किया। रोमांचक मुकाबले में हिमाचल प्रदेश ने तमिलनाडु को डकवर्थ लुईस नियम से 11 रन से हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks