HRTC बस में लाखों का चिट्टा लेकर घूम रहा था, पुलिस के नजरों से बचने में नहीं मिली कामयाबी

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

HRTC बस में लाखों का चिट्टा लेकर घूम रहा था, पुलिस के नजरों से बचने में नहीं मिली कामयाबी

शिमलाः हिमाचल प्रदेश में पुलिस की विशेष टीम ने गश्त के दौरान HRTC बस सवार एक युवक के पास से नशे की बड़ी खेप बरामद की है। बरामद नशे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2 लाख के करीब बताई जा रही है। मामला प्रदेश की राजधानी शिमला के तहत पड़ते ढली का है। 

गश्त पर थी पुलिस:

आरोपित तस्कर की पहचान विक्रांत निवासी गांव धराई डाकघर दीम तहसील जुब्बल के तौर पर हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार देर शाम पुलिस की एसआईयू टीम ढली में फोरैस्ट बैरियर के पास गश्त पर थी।

इस दौरान उन्होंने मौके से गुजर रही एक एचआरटीसी बस को चेकिंग के लिए रोका। जब टीम ने बस की तलाशी ली तो उन्हें बस सवार एक युवक के पास 42.41 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। 

यह भी पढ़ें: हिमाचलः सड़क किनारे बंधा मिला शख्स, पांच दिन से था लापता; सच नहीं आ रहा सामने

इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर बरामद नशे को अपने कब्जे में लेकर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि युवक ये नशे की खेप कहां से लाया और किसे देने वाला था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ