शिमलाः हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने वाली अगली कैबिनेट बैठक की डेट फाइनल हो गई है। ऐसे वक्त में जब देश विदेश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन का खतरा बढ़ रहा है और पड़ोसी राज्यों द्वारा नाइट कर्फ्यू लगाए जा रहे हैं।
5 जनवरी को होगी बैठक
ऐसे में माना जा रहा है कि प्रदेश की जयराम सरकार भी इस कैबिनेट बैठक में सूबे में नाइट कर्फ्यू या इसी तरह की और अन्य पाबंदिया लगाने का ऐलान कर सकती है। बतौर रिपोर्टस, नए साल में 5 जनवरी को इस बैठक का आयोजन सुबह साढे दस बजे सचिवालय में किया जाएगा।
खाली पदों को भरने पर होगा फैसला
माना जा रहा है कि प्रदेश सरकार इस बैठक में कई महत्तवपूर्ण फैंसले ले सकती है। अनुमान इस बात का भी है कि कैबिनेट में पुलिस के पे बैंड मामले समेत लंबित पड़े अन्य मसलों पर भी चर्चा की जाएगी और प्रदेश सरकार इसके पक्ष में अपना निर्णय सुनाएगी। इसके अलावा इस बात का भी अंदेशा है कि प्रदेश सरकार सूबे में खाली पड़े कई पदों को भरने को लेकर भी महत्तवपूर्ण ऐलान कर सकती है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks