हिमाचलः सड़क किनारे बंधा मिला शख्स, पांच दिन से था लापता; सच नहीं आ रहा सामने

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचलः सड़क किनारे बंधा मिला शख्स, पांच दिन से था लापता; सच नहीं आ रहा सामने

हमीरपुरः हिमाचल प्रदेश में कुछ दिनों से लापता चल रहा एक शख्स सड़क किनारे बंधा हुआ बरामद हुआ है। मामला प्रदेश के हमीरपुर जिले के तहत पड़ते भरणाग गांव का है। 

सड़क किनारे बंधा मिला शख्स:

मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग 70 पर स्थित भरणाग गांव के समीप सुबह के समय सैर करने निकले कुछ स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे एक शख्स को पड़े हुए देखा, जिसके हाथ-पैर व मुंह बंधा हुआ था। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। 

वही, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। जहां उन्होंने उक्त शख्स को खोला। पुलिस द्वारा पूछे जाने पर उक्त शख्स ने अपना नाम लखविंदर सिंह पुत्र महिंद्र सिंह निवासी गांव कंगरी बताया। 

जमीनी विवाद में किया था अगवा:

पुलिस को दिए बयान में लखविंदर ने बताया कि 25 दिसंबर को जमीनी विवाद के चलते ग्रामीणों ने उसे अगवाह कर लिया था। इस दौरान पहले तो उन्होंने उसकी पिटाई की और फिर रात के समय उसे बांध कर सड़क किनारे फेंक दिया। 

लखविंदर का आरोप है कि जमीनी विवाद के चलते वे लोग उसे मारना चाहते हैं। इस मामले की पुष्टि करते हुए एसपी हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा ने बताया कि लखविंदर के बयान के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

उन्होंने बताया कि लखविंदर का मेडिकल करवाया जा रहा है। उनका कहना है कि 25 दिसंबर को उक्त शख्स के नाम पर मिसिंग रिपोर्ट भी दर्ज हुई थी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ताकि सच सबके सामने आ सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ