हिमाचल: भाई ने किया राखी के रिश्ते को शर्मसार, बहन के साथ करता था गलत काम; हुआ खुलासा

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: भाई ने किया राखी के रिश्ते को शर्मसार, बहन के साथ करता था गलत काम; हुआ खुलासा

ऊनाः देवभूमि हिमाचल प्रदेश में रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक धिनौनी वारदात सामने आया है। जहां एक सगे भाई ने आठवीं कक्षा में पढ़ती अपनी ही बहन के साथ दुष्कर्म कर उसे गर्भवती कर दिया। मामला ऊना जिले के तहत पड़ते हरोली उपमंडल का है। 

मना करने पर करता था मारपीट:

मिली जानकारी के मुताबिक हरोली उपमंडल के तहत पड़ते गांव की रहने वाली एक आठवीं कक्षा की छात्रा के साथ उसी के बड़े भाई जिसकी आयु 14 वर्ष है उसने मई से जुलाई 2021 तक दुष्कर्म किया। बहन के मना करने के बावजूद भी भाई नहीं माना और उसके साथ गलत काम करता रहा।

इतना ही नहीं वह किशोरी के मना करने पर उसे पीटता भी था। इस बीच जब लड़की की तबीयत बिगड़ी तो मां उसका चेकअप करवाने के लिए उसे डॉक्टर के पास ले गई। जहां लड़की के गर्भवती होने की बात सामने आई। इसके उपरांत मामले की शिकायत पुलिस थाना में दी गई। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल की दीपाली को 11 साल बाद मिला न्याय: 2010 गत्ते के टुकड़ों पर मिला था सुसाइड नोट

इस मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी अनिल पटियाल ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की संगीनता से जांच करने में जुटी हुई है। छात्रा का मेडिकल करवाया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ