भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। विराट कोहली को टेस्ट टीम की कमान मिली है, रोहित शर्मा को टेस्ट टीम का उप-कप्तान भी बना दिया गया है।
यह भी पढ़ें: दुखद: नहीं रहे CDS बिपिन रावत, पत्नी समेत 13 लोगों का दुखद निधन- रक्षा मंत्री ने जताया दुःख
विराट कोहली अब सिर्फ टेस्ट टीम की कप्तानी करेंगे। टी-20 वर्ल्डकप के बाद टी-20 फॉर्मेट की कमान संभालने वाले रोहित शर्मा अब वनडे टीम के भी कप्तान बन गए हैं। यानी अब टीम इंडिया रोहित शर्मा की अगुवाई में ही 50 ओवर के वर्ल्डकप 2023 के लिए तैयार होगी।
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया की टेस्ट टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुल, मोहम्मद सिराज
रोहित का कप्तानी रिकॉर्ड
रोहित ने अब तक 10 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी की है। इनमें से आठ मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है, जबकि दो में हार का सामना करना पड़ा है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: विवाहिता का संदिग्ध परिस्थितियों में निधन, 3 बच्चों के सिर से उठा मां का साया
बीसीसीआई के अधिकारियों का मानना है कि वनडे और टी-20 के लिए अलग कप्तान नहीं होना चाहिए। इसी वजह से रोहित को वनडे की कप्तानी दी गई है। 2023 वर्ल्डकप में भी बहुत ज्यादा समय नहीं बचा है।
ऐसे में चयनकर्ता और बीसीसीआई अधिकारी चाहते थे कि रोहित के पास वनडे वर्ल्डकप के लिए अपनी टीम बनाने का भरपूर समय होना चाहिए।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks