हिमाचल में एक और अनोखी शादी: JCB के बाद अब दूल्हा-दुल्हन ने की ट्रैक्टर की सवारी

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल में एक और अनोखी शादी: JCB के बाद अब दूल्हा-दुल्हन ने की ट्रैक्टर की सवारी

हमीरपुर। हाल ही में हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में हुई एक शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें बर्फ़बारी के बीच एक दूल्हा जेसीबी में बैठकर दुल्हन के पास पहुंचा था। इसके बाद अब हिमाचल की एक और शादी का नया वीडियो सामने आया है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन ट्रैक्टर की सवारी करते नजर आ रहे हैं। 

मामला हमीरपुर जिले का है। मिली जानकारी के अनुसार विकास खंड बिझड़ी की घंगोट पंचायत से शाहतलाई के घरान गांव बरात गई हुई थी। बारात सुबह वापस आने लगी, तो देखा कि लगातार हो रही बारिश से सिरहाली खड्ड का जलस्तर बढ़ गया है। गाड़ी वाले ने खड्ड में उतरने से मना कर दिया, क्योंकि जलस्तर अधिक था। 

दर्जनों बाराती बने चश्मदीद, वायरल हुआ वीडियो 

इसके बाद बारातियों को ट्रैक्टर का जुगाड़ करना पड़ा। इस दौरान दूल्हा-दुल्हन को ट्रैक्टर पर बैठकर खड्ड पार करवाया गया। दर्जनों बाराती इसके चश्मदीद गवाह भी बने। उन्होंने अपने कैमरे में भी इसको कैद कर दिया। खड्ड पार करने के बाद दूल्हा-दुल्हन गाड़ी में बैठकर अपने घर के लिए रवाना हुए।

ऐसे में अब दूल्हा-दुल्हन का ट्रैक्टर पर बैठकर घर पहुंचना भी सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है। घंगोट पंचायत के उपप्रधान युद्धवीर ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि खड्ड में जलस्तर बढ़ने के कारण ट्रैक्टर से दूल्हा-दुल्हन को खड्ड पार करवाया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ