जयराम कैबिनेट का बड़ा फैसला: स्कूल खोलने की मंजूरी, इन कक्षाओं को बुलाया

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

जयराम कैबिनेट का बड़ा फैसला: स्कूल खोलने की मंजूरी, इन कक्षाओं को बुलाया


शिमला। हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक का आयोजन किया गया। मंत्रिमंडल ने शिक्षण संस्‍थान खोलने पर बड़ा निर्णय लिया है। नौवीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल तीन फरवरी से खुलेंगे। विद्यार्थियों की अब स्‍कूल में आफलाइन कक्षाएं लगेंगी। 

कोरोना के मामलों की समीक्षा के बाद प्रदेश मंत्रिमंडल ने यह निर्णय लिया है। मार्च व अप्रैल माह में वार्षिक परीक्षाएं होने जा रही हैं, ऐसे में सरकार ने स्‍कूलों को खोलने का निर्णय लिया है, ताकि विद्यार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकें।

यह भी पढ़ें: जयराम कैबिनेट का बड़ा फैसला: पाबंदियों में ढील, दफ्तर और समारोह के भी बदले नियम

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार ने निर्णय लिया है कि उच्च कक्षाओं को खोला जाएगा। 

इसके तहत 9वीं 10वीं 11वीं 12वीं कक्षाओं के छात्रों को स्कूल आना होगा। तीन फरवरी से सभी उच्चतर शिक्षण संस्थान खोलने का निर्णय लिया गया है। यह निर्णय प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के दृष्टिगत लिया गया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ