शिमलाः हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला स्थित राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक शुरु हो गई है। यह बैठक कई मायमों में काफी अहम मानी जा रही है। इस बैठक में कोरोना संबंधित प्रेजेंटेशन होनी है, जिसके उपरांत प्रदेश में बंदिशें घटाई जा सकती है।
इस बैठक में पे कमीशन विसंगति, पुलिस पे-कमीशन, आउटसोर्स पर तैनात कर्मियों के लिए नीति बनाने व छात्रों को स्कूल बुलाने सहित फरवरी में प्रस्तावित बजट सत्र पर चर्चा होनी है। आज राजधानी में आयोजित मंत्रिंडल की इस बैठक में खेल मंत्री राकेश पठानिया मौजूद नहीं रहेंगें। बता दें कि बीते दिनों उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से वे होम आइसोलेशन पर हैं। ऐसे में वो इस बैठक में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
जानें किन मुद्दों पर होगी चर्चा-
9वीं से 12वीं के छात्रों को बुलाया जाएगा स्कूल-
बता दें कि शिक्षा विभाग की ओर से प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिसके तहत ग्रीष्मकालीन स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को 15 फरवरी तक छुट्टियां देने का प्रावधान है।
जबकि 9वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को स्कूल बुलाया जा सकता है। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग की कोरोना पर प्रस्तुति के उपरांत सरकार फैसला कर सकती है।
आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए नीति पर हो सकता है फैसला-
मिली जानकारी के मुताबिक आगमी मंत्रिमंडल की बैठक में प्रदेश के विभिन्न बोर्डों, निगमों में आउटसोर्स पर तैनात कर्मियों के लिए नीति बनाने हेतु फैसला लिया जा सकता है।
इस संबंध में आज राज्य सचिवालय में महेंद्र सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया है। इस कमेटी द्वारा तैयार किए जाने वाले प्रस्ताव को कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा।
25 जनवरी को की गई घोषणाओं पर भी लगेगी मुहर
उस दिन कोरोना बंदिशों पर भी फैसला होना निश्चित है। कोरोना बंदिशें आगे बढ़ेंगी या फिर उन्हें खत्म कर दिया जाएगा इस पर फैसला लिया जाएगा। बैठक में कोरोना स्थिति को लेकर भी चर्चा होगी। इसके साथ ही 25 जनवरी को सीएम जयराम ठाकुर द्वारा की घोषणाओं पर भी मुहर लग सकती है। इसके अलावा अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है।
कांस्टेबलों को भी मिल सकता एक समान संशोधित पे बैंड
सोमवार को होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में पुलिस कांस्टेबलों को मिलने वाले संशोधित पे बैंड को अन्य विभागों के समकक्ष कर्मचारियों के अनुरूप देने का एलान भी हो सकता है।
बजट पर होगा मंथन
इस बैठक में बजट सत्र को लेकर मंथन होगा। जयराम सरकार का आखिरी बजट सत्र फरवरी के दूसरे सप्ताह से शुरू हो सकता है। मुख्यमंत्री चुनावी साल में अपने पांचवें बजट को मार्च के पहले हफ्ते में पेश कर सकते हैं। इसे मार्च अंत या अप्रैल के पहले सप्ताह में पारित किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks