कैबिनेट अपडेट: कांस्टेबलों को एक और तोहफे की उम्मीद, अभिभावकों की राय के बाद खुलेंगे स्‍कूल!

Ticker

adv

कैबिनेट अपडेट: कांस्टेबलों को एक और तोहफे की उम्मीद, अभिभावकों की राय के बाद खुलेंगे स्‍कूल!

शिमला। हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आगामी 31 जनवरी को कैबिनेट की बैठक का आयोजन किया जाना तय हुआ है। बड़े ही महत्वपूर्ण समय पर हो रही इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए जाने की उम्मीद है। 

इसी वजह से इस बैठक पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। अब इस कैबिनेट बैठक को लेकर कुछ नई अपडेट्स सामने आ रही हैं, जिसके बारे में हम आपको जानकारी साझा कर रहे हैं:-

कांस्टेबलों को भी मिल सकता एक समान संशोधित पे बैंड

सोमवार को होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में पुलिस कांस्टेबलों को मिलने वाले संशोधित पे बैंड को अन्य विभागों के समकक्ष कर्मचारियों के अनुरूप देने का एलान भी हो सकता है।

स्कूल खोलने को लेकर कुछ ऐसा है प्लान 

हिमाचल में स्कूल खोलने को लेकर प्रदेश सरकार ने अब फैसला जनता और हितधारकों पर छोड़ दिया है। शिक्षा विभाग ने सरकार को स्कूल खोलने के संबंध में दो प्रस्ताव भेजे हैं। सरकार ने अब अभिभावकों और स्टेक होल्डर यानी निजी स्कूल प्रबंधकों, कोचिंग सेंटर व अन्य शिक्षण संस्थान संचालकों से भी राय मांगी है। 

इसमें पूछा है कि प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसी स्थिति में क्या स्कूलों को खोलने के हक में हैं। लोगों के सुझावों को मंत्रिमंडल की बैठक में रखा जाएगा। स्वास्थ्य विभाग भी बैठक में प्रस्तुति देगा। उसमें कोरोना की स्थिति को देखा जाएगा। उसके आधार पर स्कूल खोलने के संबंध में अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

बजट पर होगा मंथन 

इस बैठक में बजट सत्र को लेकर मंथन होगा। जयराम सरकार का आखिरी बजट सत्र फरवरी के दूसरे सप्ताह से शुरू हो सकता है। मुख्यमंत्री चुनावी साल में अपने पांचवें बजट को मार्च के पहले हफ्ते में पेश कर सकते हैं। इसे मार्च अंत या अप्रैल के पहले सप्ताह में पारित किया जाएगा।

नए वेतनमान के तीसरे विकल्प पर भी फैसला संभव

कर्मचारियों के नए संशोधित वेतनमान के लिए तीसरे विकल्प के नियमों को भी बैठक में मंजूरी मिल सकती है। इन्हें पंजाब सरकार के नए संशोधित वेतनमान के तीसरे विकल्प के नियमों के अनुसार तय किया जा रहा है। सरकार ने बेसिक वेतन और डीए में 15 फीसदी बढ़ोतरी का विकल्प भी सरकारी कर्मचारियों को दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ