कार ब्लास्ट केस बना संगीन: जेलेटिन से विस्फोट की आशंका, NIA, NSG और IB ने की 20 से पूछताछ

Ticker

adv

कार ब्लास्ट केस बना संगीन: जेलेटिन से विस्फोट की आशंका, NIA, NSG और IB ने की 20 से पूछताछ


कुल्लू।
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला की मणिकर्ण घाटी के जरी पुलिस चौकी में 2 माह से खड़ी गाड़ी में ब्लास्ट हुआ था। अब इस मामले की जांच करने दिल्ली से एनआईए, एनएसजी तथा आईबी की टीम पहुंची। मौके पर 20 लोगों से पूछताछ की गई। 

जहां धमाका हुआ है वहां पर एक गड्ढा भी बन गया

प्रारंभिक जांच में जिटेलिन विस्फोटक सामग्री के इस्तेमाल की आशंका है। विस्फोटक से कार के नीचे जोरदार धमाका हुआ था। धमाके में कार पूरी तरह से तबाह हो गई थी। धमाके की आवाज घटनास्थल से पांच किलोमीटर दूर तक सुनाई दी थी, जिससे लोग सहम गए थे। कार जिस जगह खड़ी की थी, उससे 10 फीट दूर कार के कलपुर्जे जाकर गिरे थे। जिस जगह धमाका हुआ है वहां पर एक गड्ढा भी बन गया है। 

विस्फोटक भंडारों के स्टॉक की जांच भी की जा रही

पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा कि दिल्ली से टीम जांच करने पहुंची है। पुलिस एनएचपीसी और लोक निर्माण विभाग के सभी विस्फोटक भंडारों के स्टॉक की जांच भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटा रही है। धमाके की पुलिस पूरी छानबीन कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ