चंबाः हिमाचल प्रदेश में टैंपो के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने के चलते एक 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मामला प्रदेश के चंबा जिले स्थित पुलिस थाना चुवाड़ी के तहत पड़ते कुडनू का है। मृतक युवक की पहचान 19 वर्षीय हरभजन सिंह निवासी कैंथली के रूप में हुई है।
चुवाड़ी-कैथली मार्ग की घटना:
मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा रात 10 बजे के करीब चुवाड़ी-कैथली मार्ग पर पेश आया है। बताया जा रहा है कि हरभजन सिंह टैंपो में सवार होकर चुवाड़ी की ओर जा रहा था। इस दौरान रास्ते में जब वह कुडनू के समीप पहुंचा तो वाहन पर से अपना नियंत्रण खो बैठा।
इस वजह से टैंपो अनियंत्रित होकर खाई में लुढ़क गया। इस हादसे में चालक गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे उपचार हेतु क्षेत्रिय अस्पताल पहुंचाया गया। परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी। मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें: हिमाचली युवक की ईमानदारी: सड़क किनारे मिला नोटों से भरा बैग, मालिक को खोज लौटाया
वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
इसके साथ ही हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। मामले की पुष्टि थाना प्रभारी रमन चौधरी ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks