हिमाचल के 'कोरोना हब' में अब बच्चों पर ख़तरा: एक से 14 साल के 13 बच्‍चे पॉजिटिव, सब अलर्ट

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल के 'कोरोना हब' में अब बच्चों पर ख़तरा: एक से 14 साल के 13 बच्‍चे पॉजिटिव, सब अलर्ट


कांगड़ाः
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा दर्ज किया जा रहा है। ऐसे में कोरोना के सबसे अधिक मामले प्रदेश के कांगड़ा जिले से रिपोर्ट हो रहे हैं। वहीं, बात करें कोरोना की पहली या दूसरी लहर की तो इसमें भी सबसे ज्यादा प्रभावित कांगड़ा जिला ही हुआ है। ऐसे में इसे कोरोना हब कहा जाना लाजमी है। 

वहीं, अब धीरे-धीरे ये संक्रमण बच्चों में भी फैलना शुरु हो गया है। बता दें कि बीते कल जिले में एक से 14 वर्ष के बीच कुल 13 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस वजह से लोगों को कोरोना संबंधित गाईडलाइन को फॉलो करने व एहतियात बरतने की हिदायत दी जा रही है। 

बीते कल भी सबसे ज्यादा केस कांगड़ा से आए 

मिली जानकारी के मुताबिक जिले में बीते 24 घंटों में कोरोना के 197 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं। इसी के साथ जिले में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों का आंकड़ा 2050 पहुंच गया है। जबकि 568 लोग इस महामारी को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं।  

दिसंबर के मुकाबले जनवरी में रफ़्तार तेज 

इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉ गुरदर्शन गुप्ता ने बताया की कोरोना का ग्राफ दिसंबर 2021 के मुकाबले जनवरी 2022 में अधिक बढ़ा है, इसलिए लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है। उनका कहना है कि यदि लोगों ने अभी तक कोरोना का टीका नहीं लगाया है तो वह टीका जरुर लगाएं।

बता दें कि अब तक जिले में कुल 58 हजार 712 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से करीब 55 हजार 459 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 1198 लोगों को इस महामारी के चलते अपनी जान गंवानी पड़ी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ