शिमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था में हुई चूक मामले को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के तरफ से बयान जारी किया गया है। मुख्यमंत्री ने पंजाब सरकार की कार्यशैली पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
सुरक्षा में हुई थी बड़ी चूक:
बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भटिंडा एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से रैली स्थल के लिए जा रहे थे। इस दौरान रूट क्लीयरेंस का सिग्नल दे दिया गया। लेकिन आगे सड़क पर असमाजिक तत्वों ने जाम कर रखा था।
प्रधानमंत्री का काफिला करीब 20 मिनट तक फ्लाईओवर पर रुका रहा। प्रधानमंत्री की गाड़ी को एसपीजी की टीम घेरे हुए थी।
गृहमंत्री से किया अनुरोध:
इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिए बयान में कहा कि देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि प्रधानमंत्री किसी राज्य के लिए 42 हजार करोड़ की योजना समर्पित करने जा रहे हो और उन्हें वहां नुकसान पहुंचाने की साजिश रची जाए।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी का देशविरोधी चेहरा बेनकाब हो रहा है। साथ ही उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से अनुरोध किया कि मामले में उच्च स्तरीय जांच कर जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks