हिमाचल में कोरोना: आज 8 की गई जान, इस जिले में बंदिशों को हटाया गया- जाने डीटेल

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल में कोरोना: आज 8 की गई जान, इस जिले में बंदिशों को हटाया गया- जाने डीटेल


शिमला।
हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच आज भी इस गंभीर महामारी की रफ़्तार जारी रही। इसी कड़ी में आज कोरोना से आठ और लोगों की मौत हो गई, जबकि 1714 नए पॉजिटिव मामले आए हैं। वहीं, खबर है कि ऊना जिले में सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को खोलने और बंद करने को लेकर लगाई गई बंदिशों को हटा दिया गया है।

ऊना से क्या-क्या बंदिशें हटाई गईं, यहां जानें 

कोविड के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए जिला की सीमा के भीतर दुकानों, बाजार, बाजार परिसर और मॉल को शाम 6:30 बजे तक खुले रखने की समय सीमा निर्धारित की थी। 30 जनवरी से समय सीमा की बंदिशों के हटा दिया गया है। 

किस जिले से कितनों की गई जान 

शिमला, चंबा और कांगड़ा जिले में 2-2 लोगों की मौत हो गई, वहीं ऊना और कुल्लू में 1-1 मरीज की जान गई है।

क्या है कोरोना का रिकॉर्ड 

प्रदेश में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या 9453 है। अब तक प्रदेश में कुल 269291 लोग पॉजिटिव हो चुके हैं। इनमें से 255848 ठीक हो गए हैं। 3969 की मौत हुई है। बीते 24 घंटों में 2005 मरीज ठीक हुए।

किस जिले में कितने एक्टिव केस 

बिलासपुर जिले में 676, चंबा 270, हमीरपुर 861, कांगड़ा 1658, किन्नौर 203, कुल्लू 373, लाहौल-स्पीति 27, मंडी 1247, शिमला 1254, सिरमौर 824, सोलन 1153 और ऊना में 907 सक्रिय मामले हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ