हिमाचल में आज धीमी पड़ी कोरोना की रफ़्तार: हजार से कम केस, 9 ने गंवाई जान, 14 दिन में 103 मौतें

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल में आज धीमी पड़ी कोरोना की रफ़्तार: हजार से कम केस, 9 ने गंवाई जान, 14 दिन में 103 मौतें


शिमला।
हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना की रफ़्तार धीमी पड़ गई। 787 मामले आए हैं। वहीं, 779 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं। परेशान करने वाली बात मौतें हैं। आज 9 लोगों ने दम तोड़ा है। प्रदेश में बीते 14 दिनों में कुल 103 लोगों की मौत कोरोना से संक्रमित होने के बाद हुई है। इसी के साथ अब तक 3978 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं।

जान गंवाने वालों की डिटेल 

शिमला में चार, कांगड़ा में दो, कुल्लू, सोलन व चंबा में एक-एक की जान गई है। शिमला में 70, 40, 80 साल के व्यक्ति और 65 वर्षीय महिला ने दम तोड़ा है। कांगड़ा जिला में 60, 77, कुल्लू में 60, सोलन में 56 साल के व्यक्ति और चंबा में 60 साल की महिला की जान गई है।

हिमाचल में कोरोना की स्थिति

  • हिमाचल में कोरोना से कुल संक्रमित 270078
  • कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए 256630
  • कोरोना से मौत 3978
  • एक्टिव केस 9452

कोरोना के जिलावार नए केस

बिलासपुर 97

चंबा 42

हमीरपुर 108

कांगड़ा 148

किन्नौर 2

कुल्लू 19

लाहौल स्पीति 0

मंडी 76

शिमला 29

सिरमौर 83

सोलन 114

ऊना 69

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ