हिमाचल: तीसरी लहर में सबसे ज्यादा मौतें आज, 2 वर्षीय बच्ची समेत 11 मरे, जानें डिटेल

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: तीसरी लहर में सबसे ज्यादा मौतें आज, 2 वर्षीय बच्ची समेत 11 मरे, जानें डिटेल

शिमला: हिमाचल में आज कोरोना के 1,766 मामले आए हैं और 3,035 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं। हिमाचल में आज 11 लोगों ने दम तोड़ा है। शिमला में 5, सोलन और मंडी में 2-2, हमीरपुर और कांगड़ा में एक-एक की मृत्यु हुई है। शिमला में 22, 55 साल के व्यक्ति, 58 और 46 साल की महिला ने दम तोड़ा है। साथ ही 2 साल की बच्ची की भी जान गई है।

कुल आंकड़ा दो लाख के पार:

सोलन में 61 साल की महिला और 75 साल के व्यक्ति ने दम तोड़ा है। मंडी जिला में 71 और 60 साल के व्यक्ति की जान गई है। कांगड़ा जिला में 50 और हमीरपुर में 42 साल की महिला ने अंतिम सांस ली है। 

हिमाचल में कुल आंकड़ा 2 लाख 62 हजार 087 पहुंच गया है। अभी 15 हजार 541 एक्टिव केस हैं। अब तक 2 लाख 42 हजार 589 ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 3,927 है।

किस जिला में कितने केस और कितने ठीक:

सोलन में 269, शिमला में 255, कांगड़ा में 252, मंडी में 251, ऊना में 183, बिलासपुर में 139, हमीरपुर में 105, सिरमौर में 102, कुल्लू में 92, किन्नौर में 72, चंबा में 29 और लाहौल स्पाति में 17 मामले हैं। 

सोलन में 577, शिमला में 525, कांगड़ा में 493, मंडी में 457, सिरमौर में 351, बिलासपुर में 214, हमीरपुर में 134, कुल्लू में 112, चंबा में 88, ऊना में 76 और लाहौल स्पीति में 8 ठीक हुए हैं। 

हिमाचल में आज कोरोना के 7,889 सैंपल जांच को आए हैं। इसमें से 6,345 सैंपल नेगेटिव आए हैं। आज के सैंपल 1,544 पॉजिटिव मामले हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ